अगर इस देश में मुर्दों को दफनाने का नहीं दिया किराया, तो शव को बाहर निकाल दिया जाता है
यह दुनिया बहुत सारी अजीब गरीब चीजों से भरी हुई है बहुत सारी अजीबोगरीब चीजें आपने देखी भी होंगी और सुनी भी हम आज हम एक ऐसी ही अच्छी बात आपके लिए लेकर आए हैं दुनिया में ऐसे बहुत सारे देश है जहां पर अलग-अलग नियम है और कुछ नियम ऐसे भी हैं जिनके बारे में सुनकर अपने कानों पर भरोसा नहीं होता है ऐसा ही एक नियम अमेरिका देश के ग्वाटेमाला का है यह नियम सुनने के बाद आप निश्चित तौर से आश्चर्य में पड़ जाएंगे इस बात से हम सब अच्छी तरह वाकिफ हैं कि कभी ऐसा भी दिन था जब यह देश गृह युद्ध का शिकार रहा करता था अब इस देश में खूबसूरती और हरियाली देखने को मिलती है बात की जाए हैप्पीनेस इंडेक्स की तो इस इंडेक्स में सबसे पहले अमेरिका देश का ही नाम आता है इस देश में नियम है कि मां अपने बच्चे को गर्मी से बचाने के लिए बर्फीले पानी से ही आएगी और एक और नियम है कि जब यहां पर किसी दूल्हे की शादी होती है तो उसकी मां दूल्हा और दुल्हन शादी की मंगल कामना के लिए यहां पर एक सफेद घंटी तोड़ दी हैं
भारत देश में मुर्दों को कब्र में दफनाया जाता है तो उसके लिए किसी भी तरह का किराया वसूला नहीं जाता है परंतु अमेरिका एक ऐसा देश है जहां पर मुर्दे को कब्र में रखने के लिए हर महीने किराया लगता है अगर किसी महीने उस मुर्दे के कब्र का किराया नहीं आया तो उसके शव को बाहर निकाल दिया जाता है और उस कब्र में किसी दूसरे मुर्दे को दफना दिया जाता है जो व्यक्ति यहां पर किराया नहीं दे सकता है उसके लिए सरकार ने अलग से हर शहर के बाहर का बकरा बनाया है जहां पर वह मुर्दे को देखना सकता है