कार्तिक आर्यन और सारा अली खान की फिल्म लव आज कल-2 इम्तियाज अली के करियर की बहुत ही महत्वपूर्ण फिल्म मानी जा रही थी |
इससे पहले शारुख खान और अनुष्का शर्मा की “जब हैरी मेट सेजल” भी इम्तिआज़ की फ्लॉप फिल्म साबित हुई है | वही कुछ साल पहले आयी फिल्म रणबीर और दीपिका की फिल्म को क्रिटिक्स ने तो बड़ा सराहा था, लेकिन ये बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पायी थी |
ऐसे में इम्तियाज के फैन लव आज कल-2 से उम्मीद कर रहे थे की ये फिल्म तो अच्छा प्रदर्शन करेगी लेकिन यहाँ तो फैंस की उम्मीदों पर पानी फिरता दिख रहा है। आईये जानते है लव आज कल -2 के फ्लॉप होने के कारण |
फैंस को खास नहीं लगी सारा-कार्तिक की केमिस्ट्री-
रियल लाइफ में सारा और कार्तिक की डेट की खबरे आती ही रहती है और उनकी फोटोज में वो केमिस्ट्री भी अक्सर देखने को मिलती है लेकिन दर्शकों को वो केमिस्ट्री इस फिल्म में मिसिंग लगी | इम्तियाज अली यूं तो एक काबिल डायरेक्टर माने जाते हैं और वे अपने एक्टर्स से परफॉर्मेंस निकलवाने में कामयाब रहते हैं लेकिन वे इस फिल्म में लीड कास्ट के साथ ऐसा करने में नाकामयाब रहे हैं |
ऐसा नहीं है कि कार्तिक और सारा कोशिश करते हुए नहीं दिखते हैं लेकिन उनकी केमिस्ट्री में वो एक्स फैक्टर नहीं दिखता है. खासकर इमोशनल दृश्यों में सारा की एक्टिंग इंप्रेसिव नहीं है.
कार्तिक और सारा के बीच कोई भी ऐसा मोमेंट नहीं है जो दीपिका रणबीर की तमाशा जैसी आइकॉन केमिस्ट्री क्रिएट कर सके|
रणदीप हुड्डा का जादू फिर चला –
हालांकि रणदीप हुड्डा एक बार फिर से अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाते नजर आ रहे है| मूवी को रणदीप अपनी एक्टिंग के सहारे बचा ले जाते है, हाईवे के बाद रणदीप का काम कहीं ना कहीं साबित करता है कि इम्तियाज अपने कंफर्ट जोन वाले कलाकारों के साथ ज्यादा सहज हैं |
नहीं था स्टोरी में दम-
फिल्म का स्क्रीन प्ले भी कुछ खास नहीं लग रहा है | राइटर ने फिल्म के किसी भी करैक्टर को सही से नहीं गढ़ा इसी कारण दर्शक इस फिल्म से खुद को नहीं जोड़ पा रहे है | इस फिल्म का म्यूजिक प्रीतम ने दिया है और गाने इरशाद कामिल ने लिखे हैं. अरिजीत सिंह की आवाज़ में ‘शायद’ और ‘हां मैं गलत’ चर्चित रहे हैं, लेकिन फिल्म की कहानी में जान नहीं डालते हैं, यूं कह लें कि फिल्म देखने के बाद कोई भी गाना आपके दिल-दिमाग में ठहरता नहीं है |
इम्तियाज अली के एक अलग वर्ग के फैंस है जो की रोमंटिक फिल्मों की बजाए उनके जॉनर की फिल्मों को देखना चाहते है, अब देखना दिलचस्प होगा की क्या इम्तियाज अपनी अगली फिल्म में ये जॉनर बरक़रार रखते है या फिर से कोई रोमांटिक फिल्म से दर्शकों का मनोरंजन करते है |