वैसे तो हर कोई यह कहावत जानता है कि महिलाओं को लेकर हर पुरुष एक बात कहता है, कि महिलाओं को समझ पाना नामुमकिन है। क्योंकि आज तक महिलाओं को भगवान भी नहीं समझ पाए, तो पुरुष कैसे समझेगा। आज हम आपको इस आर्टिकल के अंदर यही बताने वाले हैं कि महिलाओं के ऐसी और भी बातें हैं जो शायद ही कोई जानता होगा।
आपको जानकर हैरानी होगी कि आजकल जो महिलाएं हिल्स पहनती हैं वह पहले महिलाओं के लिए नहीं बना था। बल्कि पहले उसे पुरुष पहनते ।थे उसके बाद 1600 के दशक में महिलाओं ने भी हिल्स पहनना शुरू कर दिया था और अभी तक पहनती आ रही हैं हालांकि पुरुषों ने हिल्स पहनना ना के बराबर कम कर दिया है।
लोग सोचते हैं कि महिलाओं का मस्तिष्क बहुत तेज चलता है। परंतु यह स्टेटमेंट गलत है। असल में महिला मस्तिष्क अपने पुरुष समक्ष की तुलना में 9% छोटा माना जाता है।यह बात अलग है कि इससे संज्ञानात्मक क्षमताओं पर कोई असर नहीं पड़ता है क्योंकि उनकी कोशिका गणना एक बराबर होती है जो कि घनी रूप से पूरी तरह से पैक होती है।
महिलाओं में बहुत ही खास बात यह होती है कि वह पुरुष की अपेक्षा खुशबू को बहुत तेजी से पहचान जाती हैं और एक बार सूंघी हुई खुशबू को वह कभी नहीं भूलते हैं। उदाहरण के तौर पर आप खाने की खुशबू को ही ले सकते हैं। अगर जिस सब्जी की खुशबू को वह पहचान जाती हैं और वह सब्जी कहीं पर भी बन रही है। तो मात्र खुशबू से ही बता देती है कि किसके घर में कौन सी सब्जी बन रही है।