नई दिल्ली : दुनियाभर में जहां कोरोना वारयस की वजह से तहलका मचा हुआ हैं, वहीं अब चीन में एक और नया वारयस ने दस्तक दें दी है। चीन अभी पूरी तरह से कोरोना वायरस की हो रही लगातार मौतों से बाहर भी नहीं आ पाया हैं, ऐसे में वहां एक नए वायरस ने हमला बोल दिया है। चीन के सरकारी मीडिया संस्थान ग्लोबल टाइम्स के अनुसार हंता वायरस (Hantavirus) ने हमला बोल दिया है।
हंता वायरस से एक इंसान की मौत हो गई
ग्लोबल टाइम्स के ट्वीट के मुताबिक हंता वायरस से एक इंसान की मौत हो गई है। इस खबर के सामने आते ही एक बार फिर से सोशल मीडिया पर सनसनी फैल गई हैं। ट्विटर पर लोग इस खबर को ट्वीट करके ऐसी आशंका जता रहे हैं कि कही यह वायरस भी कोरोना की तरह दुनियाभर में न फैल जाए! इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर लोग ये भी कह रहे हैं कि अगर चीन के लोगों ने अगर जिंदा जानवरों को खाना बंद नहीं किया तो ऐसे वायरस पैदा होते रहेंगे।
A person from Yunnan Province died while on his way back to Shandong Province for work on a chartered bus on Monday. He was tested positive for #hantavirus. Other 32 people on bus were tested. pic.twitter.com/SXzBpWmHvW
— Global Times (@globaltimesnews) March 24, 2020
कोरोना के बाद हंता वारयस का कहर
वहीं कुछ लोगों का ये भी कहना हैं कि यह वायरस चूहे खाने और चमगादड़ या सांप खाने से फैल रहा हैं। ग्लोबल टाइम्स के अनुसार हंता वायरस से पीड़ित व्यक्ति बस से शाडोंग प्रांत लौट रहा था। तभी कोरोना वारयस की जांच के दौरान इस वायरस का पता चला। यात्रा करने के दौरान इस बस में उस समय 32 लोग थे। सभी यात्रियों की जांच की गई। इस खबर के आने के बाद से ही पूरे दुनियाभर में हड़कंप मचा हुआ हैं। वैसे कुछ चिकित्सा विशेषज्ञों का कहना है कि हंता वायरस, कोरोना वायरस की तरह घातक नहीं है।
Discussed with State Councilor & Foreign Minister Wang Yi of China our working together in combating #COVID19. Agreed to build further on our bilateral efforts in this domain. Exchanged views on forthcoming G20 Summit. Global challenges require global cooperation:EAM S Jaishankar pic.twitter.com/TtSbTle3qF
— ANI (@ANI) March 24, 2020
वहीं कोरोना वारयस की बात करें तो अभी तक देशभर में 536 लोग कोरोना के पॉजिटिव पाए गए हैं. इसमें से 10 लोगों की मौत हो चुकी है. भारत में कोरोना के सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र और केरल में देखने को मिले हैं। महाराष्ट्र में अब तक 107 और केरल में 95 केस सामने आए हैं। कोरोना की वजह से 30 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में लॉकडाउन लागू कर दिया गया है।