Bigg Boss 13 : Rashami Desai के साथ जमकर डांस करते नज़र आए Asim Riaz, काफी उदास दिखीं हिमांशी
1 min read
नई दिल्ली : बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13)| के फिनाले के बाद अब कुछ कंटेस्टेंट्स जमकर मस्ती और आराम फरमाते हुए दिखाई दें रहे हैं। तो वहीं दूसरी तरफ रश्मि देसाई और असीम रियाज की कुछ लेटेस्ट तस्वीरें हमारे हाथ लगी हैं| जोकि इस समय सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रही हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें
बिग बॉस 13 के कंटेन्टेस्ट रश्मि देसाई (Rashami Desai) और असीम रियाज (Asim Riaz)| फिनाले के एक दूसरे के साथ पार्टी और डांस करते हुए दिखाई दें रहे हैं| वायरल हो रहे वीडियो और फोटो में रश्मि,आसिम| और उनके साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे भी पार्टी करते हुए नज़र आई।
देखें पार्टी का वीडियो
वहीं एक और वायरल हो रही फोटो में आसिम और रश्मि देसाई के साथ हिमांशी खुराना(Himanshi Khurana) भी नज़र आ रही हैं। मगर इस दौरान हिमांशी काफी ज्यादा गुमसुम सी दिख रही हैं। पार्टी के दौरान आसिम के भाई उमर भी दिखाई दिए।
https://www.instagram.com/p/B8qB0tQB_du/?utm_source=ig_web_button_share_sheet
सबने घंटो मिलकर किया डांस
पार्टी के दौरान रश्मि देसाई, असीम रियाज़| अंकिता लोखंडे( akita lokhande) और आसिम के भाई ने खूब जमकर डांस किया। वहीं दूसरी तरफ हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) |काफी ज्यादा उदास दिखी। उनकी फोटो को देखकर कहा जा सकता हैं| कि हिमांशी के दिमाग में काफी सारे सवाल उठ रहे थे।(Bigg Boss 13)
बता दें कि बिग बॉस के घर में रश्मि देसाई और आसिम रियाज़ के बीच पहले तो काफी झगड़े हमने देखा, मगर बाद में दोनों के बीच फैंस को काफी अच्छी दोस्ती भी देखने को मिली। बिग बॉस के घर में दोनों ने ही एक दूसरे का काफी ज्यादा साथ दिया।
सिद्धार्थ और रश्मि की दोस्ती और प्यार
वहीं दूसरी तरफ बिग बॉस के घर में सिद्धार्थ और रश्मि| के बीच काफी ज्यादा झगड़े देखने को मिले। मगर जैसे – जैसे बिग बॉस 13 का फिनाले नज़दीक आता गया |वैसे ही दोनों के बीच दोस्ती भी बढ़ती हुई दिखाई दी। दोनों अक्सर एक- दूसरे के साथ मस्ती करते हुए नज़र आए। बिग बॉस के घर में टास्क के दौरान रश्मि और सिद्धार्थ के बीच |रोमांस भी देखने को मिला।
दिल से दिल तक में साथ नज़र आए थे
बता दें कि बिग बॉस से पहले रश्मि देसाई और सिद्धार्थ कलर्स टीवी का शो ‘दिल से दिल तक’ में दोनों की रोमांटिक जोड़ी हमें देखने को मिल चुकी हैं। इस सीरियल में रश्मि और सिद्धार्थ पति- पत्नी की भूमिका निभाते हुए नज़र आए थे|दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री आज भी लोगों के दिल में हैं।