नई दिल्ली : Bigg Boss 13 Latest Promo Updates: बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) के घर में इन दिनों कैप्टेंसी टास्क चल रहा है। दर्शकों के बीच अभी भी घर के नए कैप्टन को लेकर लोगों के बीच बेताबी बनी हुई हैं। वहीं शहनाज़ गिल (shehnaz gill) और सिद्धार्थ शुक्ला (sidharth shukla) की दोस्ती बिग बॉस के घर में काफी पसंद भी की जा रही हैं। दोनों की नोकझोंक और प्यार फैंस को दीवाना बना रही हैं। घर के बाहर फैंस ने इसे ‘सिडनाज’ (#sidnazz) का नाम दिया हैं। बीते दिनों सिद्धार्थ-शहनाज के बीच दूरियां देखने को मिली थी। मगर ये दूरिया कुछ ही पल की थी।
https://www.instagram.com/p/B8Bfr2OgqOR/?utm_source=ig_web_button_share_sheet
वहीं अब बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) का मेकर्स ने एक नया प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। जिसमे सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) और शहनाज गिल (Shehnaz Gill) के बीच प्यार भरी नोक जोक होती दिखाई दे रही है।बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) के इस लेटेस्ट प्रोमो में सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) शहनाज गिल (Shehnaz Gill) को अपने पास बुलाते हैं और फिर शहनाज,सिद्धार्थ से कहती हैं कि ” तूने मुझे एक बार भी मिस नहीं किया। शहनाज़ आगे कहती हैं कि सिद्धार्थ किस कर यहां मुझे अभी अगर तूने किस नहीं कि तो मैं एक बार भी नहीं आऊंगा यहां पर।”
https://www.instagram.com/p/B7-cK_MBoAh/?utm_source=ig_web_button_share_sheet
इसके बाद सिद्धार्थ शहनाज की बात मानते हुए उनके माथे पर किस करते करते हैं। अब sidnazz के फैंस को उनका यह क्यूट वीडियो काफी ज्यादा पसंद आ रहा है, अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है। वहीं पंजाब की कटरीना कैफ के नाम से मशहूर शहनाज की फैन फॉलोइंग दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही हैं, वहीं अब शहनाज़ गिल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं। TellyChakkar रिपोर्ट के मुताबिक, नए रियलिटी शो में शहनाज अपना दूल्हा ढूंढती हुई नजर आएंगी।