नई दिल्ली : Coronavirus टीवी सेलेब्स कोरोना के कहर ने इन दिनों दुनियाभर में तहलका मचा रखा हुआ हैं,इस वारयस की वजह से पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है। कोरोना वारयस के कहर की वजह से पीएम मोदी (pm modi ) ने पूरे देश को 21 दिनों के लिए Lockdown कर दिया गया है। इस लॉकडाउन की वजह से देशभर के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
लॉक डाउन की वजह से जहां एक तरफ सरकार और टीवी सेलेब्स लोगों से घर रहने की अपील कर रहे हैं। वहीं कुछ बॉलीवुड स्टार्स के बाद अब टीवी स्टार्स इस मुश्किल समय में कोरोना से लड़ने वालों की आर्थिक मदद कर रहे हैं। बीते दिनों पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर एक राहत कोष की जानकारी भी दी, थी, जिसमें जो भी लोगों के जरिए दान किया जायेगा उसका का इस्तेमाल देश की किसी भी विपदा से लड़ने के खिलाफ किया जाएगा। पीएम मोदी के इस एलान के साथ ही कई बॉलीवुड सितारों ने लाखों- करोड़ों में रुपये दान दिए हैं।
It is my appeal to my fellow Indians,
Kindly contribute to the PM-CARES Fund. This Fund will also cater to similar distressing situations, if they occur in the times ahead. This link has all important details about the fund. https://t.co/enPvcqCTw2
— Narendra Modi (@narendramodi) March 28, 2020
तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि बॉलीवुड सेलेब्स के अलावा टीवी स्टार्स में अभी तक किसने कितना दान दिया है।
टीवी सेलेब्स रुबीना दिलैक ने पीएम केयर फंड में किया दान
सबसे पहले करते हिअ कि टीवी ऐक्टस छोटी बहू यानी रुबीना दिलैक की उन्होंने हाल ही में पीएम केयर फंड में 4 लाख रुपए डोनेट किया है। रुबीना दिलैक ने इस बात की जानकारी अपने इंस्टाग्राम के जरिए अपने फैंस को दी हैं। रुबीना के अलावा इस लिस्ट में टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी का नाम भी शामिल हैं उन्होंने पीएम फंड में 10 लाख दान किया है। बता दें कि अर्जुन बिजलानी ने पीएम केयर्स फंड में 5 लाख और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री राहत कोष में 5 लाख का दान किया है।
https://www.instagram.com/p/B-Ux5PkpaFj/?utm_source=ig_web_button_share_sheet
https://www.instagram.com/p/B-R7V_KgmuW/?utm_source=ig_web_button_share_sheet
इसके साथ मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा ने भी प्रधानमंत्री राहत कोष में 50 लाख रुपये दान किए हैं। कपिल शर्मा ने इस बात की जानकारी उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया के जरिए दी थी। वहीं मनीष पॉल ने पीएम केयर्स फंड में 20 लाख दान किए हैं।
करिश्मा कपूर ने दान किए इतने।
वहीं अब बॉलीवुड सेलेब्स की बात करें तो करिश्मा कपूर ने भी पीएम केयर्स फंड और सीएम रिलीफ फंड में दान किए है, इस बात की जानकारी खुद उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए लोगों तक पहुंचाई हैं। करिश्मा ने एक फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा -, ‘हमने डोनेट किया, आप भी प्लीज डोनेट करें…एक छोटा-सा योगदान कई जिंदगियों को बदल सकता।’ करिश्मा में मगर इस बात का उजागर नहीं किया है कि उन्होंने कितना दान किया है
https://www.instagram.com/p/B-d_Rw9lfjY/?utm_source=ig_web_button_share_sheet
बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत ने भी पीएम केयर्स फंड में 25 लाख रुपये की मदद की है। इसके अलावा वह कई दिहाड़ी मजदूरों के खाने का इंतजाम भी कर रही हैं। इस बात की जानकारी उनकी बहन रंगोली ने सोशल मीडिया के जरिए दी है। गौरतलब है कि अक्षय कुमार के अलावा वरुण धवन ने भी 55 लाख रुपये का दान दिया है। वरुण ने 30 लाख पीएम राहत कोष जबकि 25 लाख रुपये महाराष्ट्र सरकार को दान में दिए हैं।
I pledge to contribute 30 lakhs to the PM CARE fund. We will over come this. Desh hai toh hum hain. https://t.co/E87IU22NaF
— VarunDhawan (@Varun_dvn) March 28, 2020
बता दें कि लॉकडाउन की वजह से सबसे ज्यादा नुकसान देहाड़ी मज़दूरों का हो रहा हैं, जिनकी मदद करने के लिए सरकार से लेकर बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स आगे आ रहे हैं।