Lock Down: समीरा रेड्डी को सत्ता रही बच्चों की चिंता, वीडियो में 5 साल के बेटे की हालत बताते रो पड़ीं

नई दिल्ली : कोरोना वायरस (Coronavirus) के कहर को देखते हुए पीएम मोदी ने पूरे देश में लॉक डाउन (Lockdown) घोषित कर दिया गया है। ऐसे में आम जनता से लेकर सभी बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने – अपने घरों में कैद हैं। वहीं बॉलीवुड सेलेब्स सोशल मीडिया के जरिए लोगों को जागरूक करने में भी लगे हुए हैं। इतना ही नहीं अक्षय कुमार, अमिताभ बच्चन, ऋतिक रौशन से लेकर शाहरुख़ खान इस मुश्किल समय में लोगों से कोरोना वायरस से सुरक्षित रहने की अपील कर रहे हैं और घर में रहने के लिए कह रहे हैं। कोरोना से अब तक देशभर में संख्या बढ़कर 900 के पार चली गई है. जबकि अब तक इस वायरस से 20 लोगों की जान गई है।

वीडियो में रो भी पड़ीं समीरा

इसी बीच एक्ट्रेस समीरा रेड्डी (Sameera Reddy) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें समीरा रेड्डी बेहद ही अहम मुद्दे पर बात करती हुई नज़र आ रही है, समीरा इस वीडियो में लॉक डाउन के दौरान अपने बेटे की हालत बता रही है और साथ ही एक्ट्रेस के चेहरे पर कोरोना का डर भी साफ़तौर पर देखा जा सकता हैं।

https://www.instagram.com/tv/B-MbxzBHHKC/?utm_source=ig_web_button_share_sheet

 

समीरा रेड्डी ने कोरोना को लेकर कही अहम बात

दरअसल, समीरा रेड्डी वीडियो में देशभर में कोरोना वारयस को लेकर चल रहे लॉक डाउन के बारे में बात कर रही है। वीडियो में समीरा ने उन्होंने इस माहौल में बच्चों पर पड़ने वाले असर के बारे में भी चिंता जाहिर की. वीडियों में समीरा कहती हुई नज़र आ रही हैं कि ‘मैं आप लोगों से सबसे अहम बात करने जा रही हूं. इन दिनों किसी भी बच्चे की मेंटल हेल्थ बिल्कुल ठीक नहीं है’

https://www.instagram.com/p/B-CU8imH8tw/?utm_source=ig_web_button_share_sheet

 

वीडियो में समीरा कह रही हैं- इस लॉकडाउन में फंसा हर बच्चा यही सोच रहा है कि ये सब क्या हो रहा है? ऐसे में जरा सोचिए कि अगर हमें इस कदर एंग्जाइटी है तो बच्चों पर क्या गुजर रही होगी। जरा सोचिए कोरोना की वह से जब हमें इतनी बेचैनी हो रही है, तो बच्चों का क्या होगा? मेरे पति अक्षय और मैं खुद को समझा रहे थे, कि अब स्थिति के लिए तैयार होना होगा लेकिन हमने ये नहीं सोचा कि ये छोटा बच्चा….

बेटे ने समीरा को लगाया गले

समीरा आगे कहती हैं कि बहुत चिंता की बात है कि हमारे बच्चों के ये देखना पड़ा रहा है’. ये बोलते हुए समीरा की आंखों में आंसू दिखाई दिए। वहीं वीडियो के लास्ट में समीरा का बेटा उन्हें आकर गले भी लगाता हैं।

About Post Author

Translate »