बिग बॉस 13 की हिट जोड़ी शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला शो में भले ही एक क्यूट दोस्त की तरह रहे हों, लेकिन शो के खत्म हो जाने के बाद भी अक्सर इनको एक दूसरे के बारे में बात करते देखा जाता है। इतना ही नहीं शो के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला ने अपने हर इंटरव्यू में शहनाज़ का ज़िक्र जरूर किया है। अब खबर आ रही है कि इन दोनों की दोस्ती बहुत जल्द प्यार में बदलती नज़र आने वाली है। जी हां SidNaaz के फैंस को बहुत जल्द एक खुशखबरी मिलने वाली है।
तस्वीरें हो रही हैं वायरल
दरअसल, शहनाज़ गिल और सिद्धार्थ शुक्ला की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि मड आयलैंड पर ये दोनों बारिश में एक-दूसरे का हाथ थामे हुये हैं। ये तस्वीरें उनकी अपकमिंग म्यूज़िक वीडियो के शूट की हैं। जी हां, शहनाज़ और सिद्धार्थ बहुत जल्द एक साथ एक म्यूज़िक वीडियो में रोमांस करते नज़र आने वाले हैं। इन दोनों की इस वीडियो की पहली झलक सामने आई है। बता दें कि इस म्यूज़िक वीडियो का गाना दर्शन रावल गा रहे हैं और इस गाने के प्रोड्यूसर कौशिक जोशी हैं।
इस बार बिग बॉस के 13वें सीज़न की टीआरपी ने आसमान छू दिए थे। पूरे सीज़न में जिसने सबसे ज्यादा सूर्खियां बटोरीं, वो थी सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज़ गिल की जोड़ी। दोनों की क्यूट सी नौंक-झौंक ने फैंस का दिल जीत लिया था। शहनाज़ की क्यूटनेस और सिद्धार्थ की प्रोटेक्टिवनेस पर फिदा फैंस ने इन दोनों की जोड़ी को खूब प्यार दिया। और दोनों की कैमेस्ट्री पर एक हैशटैश भी खूब ट्रेंड में रहा। वो हैशटैश था #SIDNAAZ. SidNaaz की यह सुपरहिट जोड़ी अब बहुत जल्द म्यूज़िक वीडियो में रोमांस करती नज़र आएगी।
इससे पहले भी इन कंटेस्टेंट्स की वीडियो हुई रिलीज़
https://www.instagram.com/p/B9cGsfpH0Oq/
बिग बॉस 13 के विजेता भले ही सिद्धार्थ शुक्ला रहे हों, लेकिन इस शो ने सबके करियर को एक टर्निंग प्वाइंट ज़रूर दिया है। शो के टॉप 6 कंटेस्टेंट्स में से एक रहे पारस छाबड़ा और शहनाज़ गिल को भी शो खत्म होते ही खुद का एक शो ‘मुझसे शादी करोगी’ मिल गया था जो अब भी जारी है. वहीं सिडनाज़ से पहले भी इन टॉप 6 कंटेस्टेंट्स की म्यूज़िक वीडियो आ चुकी है।
रश्मि देसाई की हुई छोटे पर्दे पर वापसी
https://www.instagram.com/p/B9yaX–h3Nm/
इससे पहले आसिम रियाज़ और जैकलिन फर्नांडिस का म्यूज़िक वीडियो ‘मेरे अंगने में’ आया था जो टी-सीरीज़ द्वारा रिलीज़ किया गया था। इसके बाद पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा का भी म्यूजिक वीडियो ‘बारिश’ हाल ही में रिलीज़ हुआ था। अब खबर है कि, बिग बॉस के दौरान हिमांशी खुराना के प्यार में पागल हुए आसिम रियाज़ और हिमांशी का म्यूज़िक वीडियो ‘कल्ला सोना नी’ भी जल्द रिलीज़ होने वाला है। वहीं बात करें रश्मि देसाई की तो रश्मि ने एकता कपूर के सुपरहिट टीवी शो ‘नागिन-4’ से छोटे पर्दे पर फिर से वापसी की है।