वर्ष 2015, दिल्ली विधान सभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की करिश्माई जीत ने भारतीय संविधान में निहित नागरिकों के सार्वभौम वयस्क मताधिकार की शक्ति का एक बार फिर परिचय दिया। सालो से सत्ता के रणक्षेत्र में केवल दो पार्टियों के दबदबे को खत्म कर आम आदमी पार्टी ने अपनी सरकार बनाई।पार्टी पहली बार सरकार में आई थी और इसे जीत भी भारी बहुमत के साथ हासिल हुई । पार्टी को कुल 70 में से 67 सीटें हासिल हुई,वही हाल ही में केंद्र में आई भारतीय जनता पार्टी केवल 3 सीट ही जीत पाई जबकि कांग्रेस जो कि सालो से दिल्ली की सत्ता में मौजूद थी इस बार अपना खाता तक नही खोल पाई।
गौरतलब है कि वर्ष 2014 के लोकसभा एलेक्शन्स में भारतीय जनता पार्टी उस वक़्त अपने प्रधानमंत्री उम्मीदवार श्री नरेंद्र मोदी की करिश्माई छवि के बल पे भारी बहुमत के साथ सत्ता में आई थी और ऐसे में 2015 के दिल्ली विधान सभा चुनाव में ये कयास जोड़ो पे थी कि इस चुनाव में भी पार्टी ही बहुमत में होगी।पर ऐसी तमाम कयासों और अटकलों को झूठा साबित कर हाल ही में अन्ना हजारे से अलग हो सक्रीय राजनीति में प्रवेश करने वाले अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी आदमी पार्टी ने चुनाव में भारी बहुमत के साथ जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया।
पार्टी को इतनी बड़ी बहुमत मिलने के पीछे की सबसे बड़ी वजह थी जनता में वर्तमान सरकार को ले वयाप्त असन्तोष और साथ ही आम आदमी पार्टि के नेताओ की छवि और उनके चुनावी एजेंडे ने भी जनता को खासा आकर्षित किया।जाहिर है कि सत्ता में आने के बाद पार्टी पे उत्तरदायित्वो का भार और जनता के बीच अपने काम से अपनी छवि को और बेहतर बनाने की जिम्मेदारी और भी बढ़ गई।और इस कार्य को सरकार ने अपने इन 5 सालो के काम मे बखूबी निभाया भी।जनता के बीच सरकार ने ऐसी कई योजनाओं का सृजन किया जिससे लोगो की ज़िंदगी और भी सरल और बेहतर हुई।
सरकार अब तक ऐसी कई योजनाएं शिक्षा,स्वास्थ,जन-जीवन,कौशल विकास आदि के क्षेत्र में लेके आयी है जिनसे राजधानी और यहां के लोगो के विकास में मील का पत्थर साबित हुई है।आज हम ऐसी ही एक योजना के विषय मे आपको बताएंगे जिसने दिल्ली में रह रहे आम लोगो की ज़िंदगी मे रोशनी का संचार किया।हम बात कर रहे है राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई फ्री इलेक्ट्रिसिटी योजना की।
25 सितम्बर 2019 को मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी के लोगो को 200 यूनिट तक बिजली खपत पे निशुल्क सेवा का सौगात दिया। मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि 200 यूनिट तक बिजली उपयोग का किसी को भी शुल्क नही देना पड़ेगा।साथ ही 201-400 यूनिट बिजली तक के उपयोग पे 50% बिल में छूट की घोषणा की गई
इस योजना की सफलता का अनुमान इसी बात से लगाया जा सकता है कि अक्तूबर 2018 में 14 लाख उयोगकर्ता ऐसे हुए जिन्होंने 200 यूनिट्स बिजली उपयोग किया और जीरो बिल रिसेप्ट रिसीव किया।इस मुहिम ने लोगो की जेब को तो राहत दी ही साथ ही हर घर तक बिजली की सुविधा पहुचाने के मकसद को भी पूरा किया।
विपक्षी दलों ने सरकार की इस मुहिम का विरोध कर इसे पार्टी की एलेक्शन एजेंडे की संज्ञा दी पर सत्य तो यह है कि सरकार की इस नीति ने अपने चुनावी वादे को पूरा कर आम जनता को राहत दी।भारतीय सँविधान के 21वे अनुछेद में दर्ज जीवन के अधीकार का अर्थ है कि नागरिक एक पूर्ण और सम्मानित जीवन जीये जहां उसकी बुनियादी ज़रूरते पुरी तरह पुर्ण हो सके। ऐसे में देखा जाए तो बिजली के बिना आज के दौर में इंसान की बुनियादी आवश्यकताए दिव्यांग ही साबित होति है।ऐसे में दिल्ली सरकार द्वारा लिया गया फ्री इलेक्ट्रिसिटी का फैसला हर मायने में सराहनीय है क्योंकि ये एक नागरिक के सबसे बड़े अधीकार,जीवन के अधीकार को शक्ति देने में उत्कृष्ट साबित हुई है।
We use cookies to ensure that we give you the best experience on our website. If you continue to use this site we will assume that you are happy with it.Ok