ज़रा सोचिए आप जैसे ही पानी पीने के लिए नल चला रहे हों और नल चलाते ही पानी के साथ शराब निकल आए, तो आप क्या करेंगे? सुनने में ये सब थोड़ा फिल्मी लगता है न, लेकिन यह किसी फिल्म का सीन नहीं बल्कि ऐसा सच में हुआ है. और वो भी किसी विदेश में नहीं, अपने ही देश में.
जी हां, दरअसल केरल के त्रिसूर जिले के सोलमन एवेन्यू सोसाइटी के फ्लैट्स में अचानक नलों से शराब निकलने लगी. ये खबर आग की तरह फैल गई कि पानी की टंकी में किसी ने शराब मिला दी है. इस खबर को सुनकर सब लोगों के होश उड़ गए. सोसाइटी में रह रहे लोगों ने अपने पड़ोसियों से एक-दूसरे के घर की जांच रकी तो सानमे आया कि कुल 18 लोगों के घरों के नल से शराब निकल रही है. इंस्पेक्शन करने पर पता चला कि ये समस्या आबकारी विभाग के हालिया ऑपरेशन के कारण हुई है.
टीओआई की खबर के मुताबिक, आबकारी विभाग की टीम ने 4500 लीटर शराब जब्त की थी. इस जब्त की गई शराब को उन्होंने एक गड्ढे में उड़ेल दिया था. विभाग को इस बात का अंदेशा भी नहीं था कि ये शराब बहकर पास के कुएं में मिल जाएगी. कुआं सोलमन एवेन्यू के लोगों के पीने के पानी का मुख्य स्त्रोत है.
वहीं रहने वाले एक शख्स ने सबसे पहला इस घटना पर गौर किया. उसने देखा कि नल से भूरे रंग का पानी रहा है. पहले उसको लगा कि शायद पाइपलाइन में कोई गड़बड़ी हो गई है. लेकिन पीने पर पता चला कि यह पानी नहीं बल्कि पानी के साथ मिली हुई शराब है.
छह साल पुराने मामले से जुड़ा है यह मामला
डिपार्टमेंट ने शराब निकलने के मामले की जांच करने के बाद बताया कि यह सब छह साल पहले रचना नामक बार की वजह से हुआ है जो सोलोमन एवेन्यू के काफी नजदीक था. दरअसल, इस बार ने तब अवैध तरीके से 6,000 लीटर शराब स्टोर की थी. जब बार की इस करतूत के बारे में डिपार्टमेंट को पता चला तो उन्होंने उसपर कार्रवाई की, जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें शराब नष्ट करने का आर्डर दिया था. डिपार्टमेंट ने प्रभावित परिवारों के लिए तुरंत स्वच्छ पानी की व्यवस्था की और वादा किया कि वो तब तक इन परिवारों को स्वच्छ पानी मुहैया कराएंगे जब तक कुआं पूरी तरह साफ नहीं हो जाता.