ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपनी बात पहुंचने का बेहतर माध्यम सोशल मीडिया के अलावा और कोई माध्यम हो ही नहीं सकता. बस इसी का फायदा उठाते हुए गुरुग्राम की ट्रैफिक पुलिस लोगों को जागरुक करने के नए-नए तरीके तलाश रही है. हाल ही में ट्रैफिक पुलिस ने सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर एक मीम शेयर किया. ये मीम देखते ही देखते वायरल हो गया जिसके बाद गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं.
दरअसल, गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने शाहिद कपूर स्टारर कबीर सिंह का मीम शेयर किया है. ट्रैफिक पुलिस ने मजाकिया अंदाज़ में लोगों को अपनी सुरक्षा के बारे में जागरुक होने की बात कही है. मीम को पोस्ट करते हुए पुलिस ने लिखा, ”जब खुद बचोगे तभी तो प्रीति को बचाओगे.” साथ ही फोटो पर लिखा है- ”गाड़ी चलाते वक्त हेलमेट जरूर लगाएं.”
जिस फिल्म का सीन पुलिस ने शेयर किया है उसमें कबीर सिंह (शाहिद कपूर) होली के दिन प्रीति (कियारा अडवाणी) को बचाने कि ले बाइक पर बिना हेलमेट पहने निकलते हैं. गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने इस सीन की तस्वीर पर हेलमेट लगा दिया है. देखें गुरुग्राम पुलिस द्वारा शेयर किया गया यह ट्विट-
Jab khud bachoge tabhi Preeti ko bacha paoge… pic.twitter.com/nW3KAHuQCZ
— Gurugram Traffic Police (@TrafficGGM) February 5, 2020
गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने पिछले महीने हेलमेट न पहनने वाले चालकों को हेलमेट बांटे थे. ताकि वे हेलमेट पहनने के महत्व को जोर दे सकें.
गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस के इस ट्वीट पर लोगों ने इस प्रकार रिएक्शन दिए हैं….
https://twitter.com/MJainGirl/status/1225280597922205697
Jab khud bachoge, tabhi to janta ko bacha paoge. Sir 😂❤🌹🙏 pic.twitter.com/2OIDkLDcjH
— Aashu (@Aashuu____) February 6, 2020
https://twitter.com/ThakurSahab189/status/1225104934959345664
Driving ke liye Helmet lagana….Riding ke liye nahi😂😂https://t.co/o5r1f6iKX2
— CA Salman Ansari (@iSalmanAnsari) February 7, 2020
https://twitter.com/utkarshv13/status/1225436243036532737
पिछले साल जारी एक सरकारी रिपोर्ट के अनुसार, 2018 में देश में सड़क दुर्घटनाओं में 1.5 लाख से अधिक लोगों ने अपनी जान गंवाई. भारत को विश्व सड़क आंकड़ों में सड़क दुर्घटना से होने वाली मौतों की संख्या में 199 देशों में शीर्ष स्थान पर रखा गया है.