आपने ये तो सुना होगा कि 10 साल या 12 साल की उम्र में किसी किशोरी ने बच्चे को जन्म दिया है, लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि एक 6 माह के बच्चे के पेट में ही एक बच्चा है? आप सोच रहे होंगे ये क्या बकवास है एक 6 माह के बच्चे के पेट में बच्चा कैसे हो सकता है पर यह एक दम सच है.
दरअसल, पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल से एक बड़ा ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां डॉक्टरों ने एक 6 माह के बच्चे के पेट से भ्रूण निकाला है. 15 डॉक्टरों की टीम ने 2 घंटे तक ऑपरेशन करके बच्चे के पेट से इस भ्रूण को अलग किया है.
बच्चे के पिता मोहम्मद नईमुद्दीन का कहना है कि वह बच्चे को लेकर काफी परेशान थे. उसके पेट में दर्द रहता था और उसका पेट फूलता जा रहा था. इसके बाद उसे 20 जनवरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने बच्चे के पेट का सीटी स्कैन और अल्ट्रासाउंड किया. पहले तो डॉक्टरों को लगा कि बच्चे के पेट में ट्यूमर हो सकता है. लेकिन ऑपरेशन हुआ तो ट्यूमर के अंदर मानव भ्रूण निकला.
आपको जानकर हैरानी होगी कि बच्चे के पेट से निकाले गए इस भ्रूण के अंग बनने शुरू हो गए थे. वह बच्चे के पेट में पनप रहा था. डॉक्टरों ने ऑपरेशन करके करीब डेढ़ किलो का मानव भ्रूण निकाला है. डॉक्टरों ने इस मामले को आरओआर कैटेगरी बताया है यानी ‘रेयरेस्च ऑफ रेयर’, करीब 5लाख केस में एक ऐसा केस होता है. उन्होंने बताया कि कभी-कभी महिला के पेट में जुड़वा बच्चे होते हैं, लेकिन एक बच्चा विकसित नहीं हो पाता और वो दूसरे शिशु के पेट में चला जाता है. इससे यह मामला सामने आता है.