नई दिल्ली: बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) अब अपने फिनाले के बेहद ही खरीब आ चूका हैं। अब लोगों की निगाहें बिग बॉस 13 के विनर पर बनी हैं। वहीं कुछ लोग कयास लगा रहे हैं कि इस बार बिग बॉस के कंटेन्टेस्ट सिद्धार्थ शुक्ला को विनर के रूप में देखा जा सकता हैं। वहीं बिग बॉस का क्रेज़ बॉलीवुड के साथ-साथ इंटरनेशनल स्टार्स में भी देखा जा रहा हैं।
वहीं बिग बॉस के कंटेन्टेस्ट आसिम रियाज़ (Asim Riaz) को फैंस के द्वारा सबसे ज्यादा सपोर्ट किया जा रहा है, आसिम रियाज़ को सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) का सबसे बड़ा competitors माना जा रहा है। WWE स्टार जॉन सीना (John Cena) ने अपने इंस्टाग्राम के जरिए आसिम रियाज़ को (Asim Riaz) को सपोर्ट किया है। इसके बाद अब एक्ट्रेस जरीन खान (Zareen Khan) भी असीम रियाज (Asim Riaz) के सपोर्ट में उतर गई हैं।
@zareen_khan Insta Story ❤️👍 @imrealasim @realumarriaz @BiggBoss @ColorsTV #AsimForTheWin pic.twitter.com/3ZDYZX3tgS
— Aajiz Gayoor (@AajizGayoor) February 10, 2020
हाल ही में जरीन खान (Zareen Khan) ने अपने इंस्टाग्राम पर सवाल जवाब का सेशन रखा था, इस दौरान एक फैन ने एक्ट्रेस से पूछा कि क्या असीम रियाज (Asim Riaz) को बिग बॉस 13 जीतना चाहिए ? इसका जवाब देते हुए जरीन ने लिखा कि- ‘उनको जरूर जीतना ही चाहिए…।
https://www.instagram.com/tv/B8bRC78ly-6/?utm_source=ig_web_button_share_sheet
वहीं दूसरी तरफ बिग बॉस के घर में आज के शो में यानी मंगलवार को मशहूर पत्रकार रजत शर्मा नज़र आएंगे और घर में आने के बाद सवाल- जवाब का सिलसिला जारी रखेंगे। कलर्स ने अपने इंस्टाग्राम पर दो वीडियो शेयर किए हैं जिसमे रजत शर्मा सिद्धार्थ, रश्मि से कुछ तीखे सवाल करते हुए नज़र आ रहे हैं।