अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) की सुपरहिट फिल्म ‘बंटी और बबली’ का सीक्वल ‘बंटी और बबली 2 (Bunty Aur Babli 2)’ अब फैन्स को गुदगुदाता नजर आएगा | हालांकि, इस बार ट्विस्ट ये है कि ‘बंटी’ का किरदार अभिषेक बच्चन नहीं, बल्कि सैफ अली खान (Saif Ali Khan) निभाते नजर आएंगें. यह फिल्म 26 जून को रिलीज होगी| फिल्म के निर्माताओं ने मंगलवार को इसकी घोषणा की | निर्देशक वरुण वी. शर्मा ने कहा, “पूरे देश के लिए, ‘बंटी और बबली’ उन फिल्मों का हिस्सा रही है, जिन्हें देखते हुए हम बड़े हुए हैं | इस फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिला है और इसके साथ कई सारी पुरानी यादें जुड़ी हुई हैं |”
उन्होंने आगे कहा, “जब हम ‘बंटी और बबली 2 (Bunty Aur Babli 2)’ के लिए लोगों को डिजाइन कर रहे थे, तो हमें पता था कि हम पहले वाले लोगों को ही रखेंगे | मुझे ऐसा लग रहा है कि इस कदम को सिनेमाप्रेमियों द्वारा खूब पसंद किया जाएगा क्योंकि इससे उनकी कई सारी पुरानी यादें ताजा हो जाएगी|” ‘बंटी और बबली 2’ में सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) और शर्वरी जैसे कलाकार हैं|
बता दें, ‘बंटी बबली 2 (Bunty Aur Babli 2)’ फिल्म में दर्शकों को सैफ अली खान और रानी मुखर्जी की जोड़ी दिखाई देगी, जिन्हें बंटी और बबली के रूप में प्रस्तुत किया जाएगा | आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्मित इस फिल्म का निर्देशन वरुण वी. शर्मा करेंगे, जो यश राज फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म ‘सुल्तान’ और ‘टाइगर जिंदा है’ में सहायक निर्देशक के तौर पर काम कर चुके हैं |
“हम अभिषेक को मिस करेंगे” -रानी मुखर्जी
2005 की सुपरहिट फिल्म बंटी और बबली में अभिषेक बच्चन और रानी मुखर्जी की जोड़ी काफी पसंद की गई थी। बंटी और बबली 2 में अभिषेक बच्चन के ना होने पर रानी ने कहा, ओरिजिनल, बंटी और बबली को फैंस से बहुत प्यार मिला था और ये जनता का प्यार ही है, जिस वजह से यशराज ने इसका सीक्वल बनाने की योजना बनाई है। उन्होंने आगे कहा कि बंटी और बबली -2 के लिए मुझे और अभिषेक बच्चन दोनों को अपने-अपने रोल के लिए अप्रोच किया गया था। लेकिन वो किसी वजह से फिल्म का हिस्सा नहीं बन पाए, हम बंटी और बबली-2 में उन्हें काफी मिस करेंगे।
इसके अलावा रानी ने कहा वो बंटी और बबली के सीक्वल में सैफ अली खान के साथ काम करने को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। बता दे दोनों पहले भी ‘हम तुम’ ‘तारा रम पम’ जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में एक साथ काम कर चुके हैं। ओरिजनल बंटी और बबली फिल्म, के साथ इसके गाने भी काफी सुपरहिट हुए थे। एश्वर्या राय , अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन पर फिल्माया गाया गाना, ‘कजरारे’ उस वक्त साल का सबसे बड़ा हिट सॉन्ग साबित हुआ था।
वही इससे पहले हम रानी मुखर्जी को “मर्दानी -2” में देख चुके है जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था |इसके आलावा सैफ भी हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म “जवानी जाने मन” में एक बाप का रोल निभाते हुए नजर आये थे और इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था |जबकि सिद्धार्थ फिल्म ” गली बॉय” में नजर आ चुके है | देखा जाये तो सैफ और रानी पहले भी कई फिल्मों में साथ काम कर चुके है और उनका जादू दर्शकों पर हर बार ही चला है लेकिन इस बार दर्शक बबली के बंटी को क्या रेस्पॉन्स देते है देखना दिलचस्प होगा |