Love SMS in Hindi for Gf(girlfriend) and Bf(boyfriend): प्यार, ये वो शब्द है जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। प्यार की कोई परिभाषा नहीं होती। प्यार का रिश्ता वो रिश्ता है जिसमें लोग दो जिस्म एक जान होते हैं। प्यार शब्दविहीन है। प्यार (Love) वो अहसास है जिसे शब्दों के हार में पिरोना असंभव है। यह बस महसूस किया जा सकता है। प्यार एक वो जुनून है जिसमें इंसान अपने प्रेमी के लिए सारी हदें पार कर सकता है। प्यार एक सुंदर याद, पल और अहसास है जिसमें दो लोग एक दूसरे में ही अपनी पूरी दुनिया बना लेते हैं। और इस प्यार के रिश्ते की नींव विश्वास, ईमानदारी और समझदारी पर टिकी होती है। अगर आप अपने प्यार को रोमांटिक और प्यार भरे Love SMS भेजने चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक पढ़ें।
हम आपको प्यार के बारे में ये बातें इसलिए बता रहे हैं क्योंकि आज हम उन प्रेमी जोड़ो के लिए कुछ SMS लेकर आएं है जिन्हें वे अपने प्रेमी को भेज सकते हैं। ये प्यार भरी शायरियां और मैसेज आपके प्यार को आपके और करीब ले आएंगे। आप ये लव मैसेज हिंदी में अपने गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड को भेज सकते हैं (love sms in hindi for girlfriend)। अगर आपका प्यार आपसे रूठ गया है तो इन रोमांटिक और प्यार भरे शायरी और मैसेज (love sms in hindi for boyfriend) से आप उन्हें मना सकते हैं। हिंदी में लव शायरी का हमारा संग्रह कमाल का है। तो चलिए शुरू करते हैं प्यार के इन मैसेजिस का प्यारा सा सफर।
हिंदी में अपने बॉयफ्रेंड को भेजे ये लव मैसेज और शायरी (Love SMS in Hindi for Boyfriend)
आंखों की गहराईयां
आखों की गहराई में तेरी खो जाना चाहता हूँ
आज तुझे बाँहों में लेकर सो जाना चाहता हूँ
तोड़ कर हदे मैं आज सारी तुझे अपना बना लेना चाहता हूँ
तुम्हारा साथ
मैं लब हूँ पर मेरी बात तुम हो,
और मैं तब हूँ जब मेरे साथ तुम हो।
पहली मोहब्बत
पहली मोहब्बत मेरी हम जान न सके,
प्यार क्या होता है हम पहचान न सके,
हमने उन्हें दिल में बसा लिया इस कदर कि,
जब चाहा उन्हें दिल से निकाल न सके।
सच्चा प्यार
जादू है उनकी हर एक बात में,
याद बहुत आती है दिन और रात में |
कल जब देखा था सपना मैंने रात में,
तब भी उनका ही हाथ था मेरा हाथ में |
उनका ख्याल
एक ख्याल उनका और मुस्कराहट लबों से जाती नहीं
कैसे बताये…
क्या जादू हैं, ये हर बात लफ्ज़ो से कही जाती नहीं
शराब से ज्यादा नशीली आंखें (Love SMS in hindi for boys)
कैसे मैं बताऊं किस कदर उसके सपने सजते है,
उसके दिलकश नजारो के आगे चाँद तारे भी फ़िके लगते है।
शराब से ज्यादा नशीली है उसकी आंखें,साहब..,
तुम क्या जानो हमको पता है हम कैसे बचते है…
अपने प्यार के लिए गुड नाइट मैसे (Good Night SMS for lover in hindi)
अब ना बातो की जरुरत हैं, निगाहो से अब सारी बात कीजिये
बड़ा उजाला हैं आपके नूर से, जुल्फे खोल के अब रात कीजिये
बड़ी मुद्दत से इंतजार में हूँ, आपके सिरहाने नींद के लिए
अपनी बाहों का सहारा दे के. मुझे ये हसीन खवाब दीजिये
हिंदी में अपनी गर्लफ्रेंड को भेजे ये लव मैसेज और शायरी (Love SMS in Hindi for Girlfriend)
उस हसीन चेहरे की क्या बात है हर दिल,
कुछ ऐसी उसमें बात है
है कुछ ऐसी कशिश उस चेहरे में
एक झलक के लिए सारी दुनिया बर्बाद है
Love Shayari in Hindi for Girls
चाँद की चाँदनी हो तुम.. तारो की रोशनी हो तुम..
सुबह की लाली हो तुम… मेरे दिल में बसी हुई एक आशिक़ी हो तुम
गुलाब खिलते नहीं जिंदगी की राह मे.
हंसी चहकती रहे आपकी निगाह मे.
खुशी की लेहर मिले हर कदम आप को.
देता हूँ दिल से दुआ हर वक्त आप को.
Best Love SMS in Hindi For Girlfriend
हमारी गलतियों से कही टूट न जाना,
हमारी शरारत से कही रूठ न जाना
तुम्हारी चाहत ही हमारी जिंदगी हैं
इस प्यारे से बंधन को भूल न जाना
क़यामती जुल्फें
क़यामत हैं तेरी जुल्फें,
कयामत है तेरी हर नज़र,
आईना भी शरमा जायेगा,
तुम्हारी खूबसूरती देखकर,
मेरा अधूरा प्यार
वो हर बार अगर रूप बदल कर न आया होता,
धोखा मैने न उस शख्स से यूँ खाया होता,
रहता अगर याद कर तुझे लौट के आती ही नहीं,
ज़िन्दगी फिर मैने तुझे यु न गवाया होता
मेरी बेस्ट चॉइस हो तुम
प्यारी सी तेरी स्माइल मीठी सी तेरी वॉइस,
जल जाते है लोग देख कर मेरी चॉइस.