नई दिल्ली : यस बैंक (Yes Bank)संकट इस समय पूंजी की कमी की वजह से संकट के दौर से गुजर रहा है। साल 2004 में शुरू हुआ यस बैंक शेयर अचानक से ही नीचे आ गिरे हैं। यस बैंक के कर्मचारियों शेयर गिरने की वजह से काफी ज्यादा दुखी नज़र आए। वहीं वित्तमंत्री ने शुक्रवार को आगे प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान
कहा कि लोगों का पैसा पूरी तरह सुरक्षित है।
SBI करेगा 2450 करोड़ रुपये का निवेश
यस बैंक (Yes Bank) पर छाई संकट को देख एसबीआई के चेयरमैन रजनीश कुमार ने ट्वीट कर लोगों को बताया कि बैंक में जमाकर्ताओं का पैसा पूरी तरह से सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि एसबीआई यस बैंक में 2,450 करोड़ रुपये का निवेश करेगा। इतना ही नहीं उन्होंने आगे लिखा कि – एसबीआई बोर्ड ने यस बैंक में 49 फीसदी तक की हिस्सेदारी लेने की मंजूरी दे दी है।
Rajnish Kumar, SBI Chairman: Plan has been received by SBI and the legal team is working on the plan. We had informed through the stock exchange that SBI board has given in-principle approval of exploring possibility of picking up a stake of upto 49% in #YesBank pic.twitter.com/e6zxl9siYv
— ANI (@ANI) March 7, 2020
वहीं दूसरी तरफ यस बैंक के डायरेक्टर राणा कपूर के घर ईडी ने शुक्रवार रात को छापा मारा। ईडी ने बैंक के डायरेक्टर के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है।
किसी समय पर तेजी से ग्रोथ करने वाला यस बैंक की इस दुर्दशा के पीछे बैड लोन की बड़ी भूमिका है। खबरों के मुताबिक बैंक ने एलएंडएफएस, जेट एयरवेज, जैसी कंपनियों को लोन दिए थे। ऐसे में यस बैंक ने जिन कंपनियों को कर्ज दिया वो या तो डूब गईं ,जिनकी वजह से आज यस बैंक इस हालात में जा पंहुचा हैं।
Yes बैंक ग्राहकों को बड़ी राहत
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि यस बैंक के कर्मचारियों की नौकरी और उनकी सैलरी एक साल तक के लिए सुरक्षित रहेगा। निर्मला सीतारमण ने कहा, 2017 से आरबीआई ने यस बैंक पर नजर बनाए हुए था, उसके बाद 2018 में यस बैंक में चल रही गड़बड़ी की पहचान कर ली थी, इसके बाद 2019 में यस बैंक पर एक करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया गया था।